Monday, January 23, 2017

Importance of food

एक बार एक ऋषि ने सोचा कि लोग गंगा में पाप धोने जाते हैं, तो इसका मतलब हुआ कि सारे पाप गंगा में समा गए और गंगा भी पापी हो गयी ।
अब यह जानने के लिए ऋषि ने तपस्या की,
कि पाप कहाँ जाता है ?
तपस्या करने के फलस्वरूप भगवान प्रकट हुए ।
ऋषि ने पूछा कि भगवान, जो पाप गंगा में धोया जाता है वह पाप कहाँ जाता है ?
भगवान ने जहा कि चलो गंगा से ही पूछते है,

दोनों लोग गंगा के पास गए और कहा कि, हे गंगे ! सब लोग तुम्हारे यहाँ पाप धोते है तो इसका मतलब आप भी पापी हुई ।
गंगा ने कहा मैं क्यों पापी हुई, मैं तो सारे पापों को ले जाकर समुद्र को अर्पित कर देती हूँ ।
अब वे लोग समुद्र के पास गए,
हे सागर ! गंगा जो पाप आपको अर्पित कर देती है तो इसका मतलब आप भी पापी हुए ?
समुद्र ने कहा मैं क्यों पापी हुआ, मैं तो सारे पापों को लेकर भाप बना कर बादल बना देता हूँ ।
अब वे लोग बादल के पास गए,
हे बादल ! समुद्र जो पापों को भाप बनाकर बादल बना देते है, तो इसका मतलब आप पापी हुए ।
बादल ने कहा मैं क्यों पापी हुआ, मैं तो सारे पापों को वापस पानी बरसा कर धरती पर भेज देता हूँ, जिससे अन्न उपजता है, जिसको मानव खाता है ।
उस अन्न में जो अन्न
* जिस मानसिक स्थिति से उगाया जाता है और
* जिस वृत्ति से प्राप्त किया जाता है,
* जिस मानसिक अवस्था में खाया जाता है,
उसी अनुसार मानव की मानसिकता बनती है ।
इसीलिये कहते हैं, "जैसा खाए अन्न, वैसा बनता मन” ।
अन्न को जिस वृत्ति (कमाई) से प्राप्त किया जाता है और जिस मानसिक अवस्था में खाया जाता है, वैसे ही विचार मानव के बन जाते है।
इसीलिये सदैव भोजन शांत अवस्था में पूर्ण रूचि के साथ करना चाहिए,
और कम से कम अन्न जिस धन से खरीदा जाए वह धन भी श्रम का होना चाहिए ।oooooo

Wednesday, October 12, 2016

Meaning of surgical strikes in army

We are hearing a term surgical strikes commonly nowadays, as Indian army had performed this in POK.

What exactly a surgical strike mean:
A surgical strike is like a medical procedure where doctor locate the diseased  tissue and remove it surgically. In same way army locate the cancer like terrorists camp or centres in neighbour country from where anti social elements operates antistate activities.


 Then they cross the border and distroy the camps. In this activity army have to distract the other side army so they get diverted from the attention of terrorism camps.
THis is called surgical strike 😝😂😂
DOCTOR: why did you take your antibiotic Medicine at 6 am , when I told you 9 am..?
PATIENT: I wanted to surprise the bacteria by Surgical Attack..

Tuesday, October 11, 2016

Saturday, October 8, 2016

Hawaldar Manoj Kumar receiving threats from Paki over Facebook

Hawaldar Manoj Kumar receiving threats from Paki over Facebook

Sarkaghat HP [08/10 11:37 pm] मनोज भाई को मिल रही है पाकिस्तानियो की गीदड धमकिया
 मनोज भाई को मिल रही है फेसबुक पर पाकिस्तानियो की गीदड धमकिया
 सर्जिकल स्ट्राइक के वक्त अपनी कविता "कश्मीर तो होगा पाकिस्थान न होगा" से फेमस हुए जवान मनोज कुमार भाई को फेसबुक पर कोरी गीदड दमकिया दी जा रही है.
इंन गिदड धमकियों से मनोज भाई ने भी पलटकर वार करते हुए पाकियों को मुँह पर तमाचा जड़ िदया है।


दोस्तों मुझे दुश्मनो की गीदड़ धमकिया मिल रही है ।। मुझे खुशी है की उनके खेमे में हाहाकार मचा हुआ है।एक सूअर का पिल्ला मुझे मारने की चाह मन में पाल बैठा है।। मुझे सौगन्ध है अपनी मातृभुमि की अपने उन शहीदो की, अगर कभी इन काफिरो से मेरा आमना सामना हुआ तो इतना कोहराम मचाऊँगा की इनकी नस्ल को तबाह कर दूँगा।। वन्देमातरम ।। जय हिंद।।जय हिंद की सेना ।।



देश में एक विचित्र वातावरण व्याप्त है। एक विवाद जन्म ले चुका है जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। ऐसा लगने लगा था कि हमारे अपने कुछ देशवासी भारत का विरोध और पड़ोसी देश की पैरवी करने लगे हैं।
जनतंत्र में मतभेद का प्रयोजन है, परन्तु क्या उसकी कोई सीमा नहीं है? क्या अपने ही देश और सेना के प्रति अविश्वास आपके शत्रु का मनोबल बढ़ाने का कार्य नहीं करेगा? अंग्रेजों ने हमें बाँटा, और हम कमज़ोर हुए। दुर्भाग्य है कि अपने देश के समर्थन में भी हम आज बँटे हुए ही हैं। खैर, रामराज्य में धोबी ने माँ सीता पर संदेह किया था, तो कभी जयचन्द ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान के साथ विश्वासघात किया। ऐसे तत्व हमेशा हमारे बीच रहे हैं।

गलती हमारी है कि जब तथ्य सामने आते हैं, और जब ये अतिआत्मविश्वास से भरे दोगले लोग निराधार सिद्ध होते हैं, तो ये छिप जाते हैं, या अपने रंग गिरगिट की तरह बदल लेते हैं, और हम इन्हें भूल जाते हैं। हमें इन्हें भूलना नहीं चाहिए। भविष्य में भी ये अपना रंग दिखायेंगें। तब के लिए इनका स्मरण हमें एकदम ताज़ा रखना चाहिए।
तथ्य आपके सामने हैं।
ऐसा समाचार आ रहा है कि पाकिस्तान के नेतृत्व ने अभूतपूर्व निर्णय लेते हुए सेना और ख़ुफ़िया संस्था को निर्देश दिए हैं कि
 आतंकवाद के प्रति नरमी न रखी जाए। पठानकोट और मुम्बई के आतंकी हमलों की जाँच पूरी करने के आदेश दिए गए हैं। संभावना है कि हाफिज सईद और मौलाना मसूद अज़हर जैसे भारत के दुश्मन कार्यवाही का सामना करेंगे।
हम समझते हैं कि वायदे पहले भी किये गए हैं। इसे विजय घोषित नहीं कर सकते। विजय तब हमारी होगी जब पाकिस्तान में असल ज़मीनी कार्यवाही होगी।
परन्तु अभी लगता है जैसे हमें पाकिस्तान पर अपने खुद के "अविश्वासी भारतीयों" से ज़्यादा विश्वास है।
इन अविश्वासी और धोखेबाज़ "भारतीयों" के बारे में आपका क्या विचार है?

Wednesday, August 24, 2016

4 steps to get appointment in AIIMS Delhi

4 steps to get appointment in AIIMS Delhi

According to director AIIMS Shree M. C Mishra AIIMS has become a household name in India and abroad with people from all strata of society looking up to it to provide unbiased, affordable and quality healthcare. This stature and trust from fellow citizens has not come overnight. It has taken decades of extreme hard work by our founding fathers to reach to this level. 

et

Follow these simple  4 steps below and get your appointment fixed online! at biggest hospital of India. AIIMS is a tertiary care hospital kindly reach only after secondary care hospital referral.
Please take a  referral from your hospital.

1. Verify yourself using your Aadhaar Number.                        
2. Choose Hospital / Department.        

3. Select date of appointment.  

4. Get confirmation sms.

Only after confirmation on mobile please head towards this great hospital.




नीचे दिए गए सरल चरणों का पालन करें और अपनी नियुक्ति पाने के लिए ऑनलाइन तय!

आधार संख्या का उपयोग कर अपने आप को सत्यापित। अस्पताल / विभागों चुनें। नियुक्तियों की तारीख का चयन करें। पुष्टि एसएमएस मिलता है।

Friday, July 1, 2016

Guleria King of Guler

Origin of Guleria

Hi friends let go to the great history of our race .
we are Guleria and we all proud of ourself so lets go in to the roots of Guleria clan and feel glorified.

Katoch clan has four branches 
1.  Guleria clan,
2. Jaswal clan, 
3. Sibaia clan and 
4. Dadwal clan.
History said Katoch is a Rajput clan of the Chandravanshi lineage, earlier known as Trigart Raje. Their traditional areas of residence was Trigarta Kingdom, Jalandhar, Multan.
The Katoch race may be the oldest royal race in the world. Katoch first find mention in the holy Hindu epics Ramayana and Mahabharata, then in the era of Alexander the Great, during which time an area near to Kangra Himachal Pradesh may have been ruled by a Katoch king.
In past centuries, they ruled several princely states in the region. History told that the originator of our clan was Raja Bhumi Chand. Their rulers include Graet king  Sansar Chand II and Raja Bhumi Chand.

Raja Bhumi chand was also the founder of the famous Jwalamukhi temple in Himachal Pradesh.

Guleria clan is so glorious history that we all should proud of our Rajputana clan.



Dr. Vijay Guleria

Sunday, February 21, 2016

Be everyoung-Love to travel

Valmont  Time Master Intensive Program (Anti-Ageing Face Treatment) 0.1oz x 14pcs, 3ml x 14pcs Valmont Time Master Intensive Program (Anti-Ageing Face Treatment) 0.1oz x 14pcs, 3ml x 14pcs
Valmont Time Master Intensive Program (Anti-Ageing Face Treatment) has the following features: With its ultra-high concentration of leading-edge active ingredients (hyaluronic acid, liposome-encapsulated DNA and RNA, Elastin Reviver, a cocktail of peptides and more), this intensive skincare program targets and works in synergy with all the biological processes involved in the appearance of visible signs of skin aging. An essential cellular treatment, it targets hydration, energy, skin radiance, wrinkles and firmness. The extremely fine-textured nano-emulsion acts as a powerful delivery system to transport the ingredients to the skin. In just 28 days, the skin appears soft, regenerated and radiant. The face seems to light up with new youthfulness, and radiates serenity and vitality.