Thursday, December 31, 2020

नव वर्ष ²⁰21 की शुभकामनाएं।

 मेरे प्यारे भारतवासियों आप सबको मेरा प्रणाम

आज हम एक नूतन वर्ष में प्रवेश कर गए हैं आप सब को हार्दिक बधाई।

ईश्वर से मंगल कामना करता हूं कि आप और आपका परिवार आपका कुटुंब स्वस्थ रहे मस्त रहे खुश रहे।

हालांकि पिछला बरस काफी चुनौतियों से भरा हुआ था, सब कुछ कुछ समय के लिए थम गया था लेकिन अभी हालात थोड़े सुधर गए हैं इन्हीं परिस्थितियों में हमें आगे चलना है।

मैं आपके नए प्रयासों के लिए आपको शुभकामनाएं देता हूं। मुसीबतों और विपरीत परिस्थितियों के बीच से ही नए प्रगतिशील विचार बनेंगे।

आपको ढेरों शुभकामनाएं।


राजपूत वह होते हैं जो देश के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर देता है

 

जान देकर भी स्वाभिमान को बचाया हैै।

यह राजपूत थे जिन्होंने मौत को भी ललकार कर हराया है।

हमारे देश के वीर क्षत्रिय योद्धाओं को नमन।

जय राजपूताना।

राजपूत की तलवार जब चलती है तो शत्रु का ही नहीं शत्रु के घोड़े रथ का भी दो फाड़ हो जाता है।

जय महाराणा प्रताप हल्दीघाटी में मुगलों को लोहे के चने चबाने वाले वीर महाराणा प्रताप को कोटि-कोटि प्रणाम।

हैैैैै

Friday, December 25, 2020

Guleria sahab

गुलेरिया 1 जाति नहीं राजपूताना है यह घर।ना है।

राजपूत अपनी शान के लिए जी सकता है राजपूत अपनी शान के लिए मर सकता है राजपूत अपनी शान के लिए मार सकता है राजपूत अपनी शान के लिए मर सकता है।
हम उनमें से हैं हम उनमें से हैं जो एक हाथ में अपने कटा हुआ सर लेकर दूसरे हाथ में तलवार लेकर लड़ाई करते हैं।
मलेरिया क्षत्रिय है गुलेरिया क्षत्रिय है क्षत्रिय का धर्म सबकी रक्षा करना है और हम निर्भया की हमेशा रक्षा करते हैं।
हमारा एक शानदार इतिहास है और हमें गर्व है कि हम गुलेर गुलेर वंश के शासक है।